28 Mar 2024, 18:06:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत संचार निगम वसूलेगा 3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2019 12:56AM | Updated Date: Aug 12 2019 12:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नकदी समस्या से जूझ रही बीएसएनएल अपने कंपनी ग्राहकों से बकाये की वसूली के लिए आक्रामक कदम उठाने को तैयार है। कंपनी को अगले दो तीन महीनों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये की वसूली की उम्मीद है। बता दें कि बीएसएनएल ने इस साल दूसरी बार कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी की है। बीएसएनएल ने कर्मचारियों का जुलाई महीने का वेतन पांच अगस्त को जारी किया था। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा, 'हमारा कंपनी ग्राहकों के ऊपर बकाया है जो 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

हम इसकी वसूली के लिए आक्रामक तरीके से कदम उठा रहे हैं...इस दिशा में हमें सफलता भी मिल रही है।' पुरवार ने कहा कि हम अभी ये नहीं बता सकते कि पूरी बकाया राशि की वसूली कब तक कर पाएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले दो-तीन महीनों में बड़ी राशि की वसूली की जाएगी। इससे इतर कंपनी को किराये से भी बढ़ी हुई आय प्राप्त करने की उम्मीद है। इस साल बीएसएनएल की किराये से करीब 1,000 करोड़ रुपये की आय पर नजर है। पिछली बार यह 200 करोड़ रुपये थी। इस योजना के तहत मौजूदा इमारतों के अधिक-से-अधिक उपयोग और ज्यादा जगह को पट्टे पर देने की योजना है। इसके अलावा बीएसएनएल सालाना करीब 200 करोड़ रुपये तक बचाने को लेकर 'आउटसोर्स' किए गए कार्यों को दुरुस्त करने पर भी काम कर रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »