28 Mar 2024, 21:23:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

यस बैंक के शेयर में 10% तक की गिरावट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2019 12:18AM | Updated Date: Jul 31 2019 12:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने शुरूआती बढ़त गंवा दी। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 289.13 अंक टूटकर 37 हजार 397 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 103.80 अंक लुढ़क कर 11 हजार 85 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई।

बैंकिंग सेक्‍टर में सबसे बड़ी गिरावट- कारोबार के अंत में सबसे बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयरों में रही। यस बैंक के शेयर 9.50 फीसदी तक टूट गए। इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर में 7.15 फीसदी तक की गिरावट आई। वहीं एसबीआई के शेयर 4.82%, एक्‍सिस बैंक के शेयर 2.45 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई। वहीं सनफार्मा के शेयर में 4.67 फीसदी की फिसलन दर्ज की गई। अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो उनमें एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल और एलएंडटी शामिल हैं।

वोडाफोन आइडिया में ऐतिहासिक गिरावट- टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के खराब तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला है। बीएसई पर मंगलवार को वोडाफोन-आइडिया का शेयर भाव 6.04 रुपए के स्‍तर पर आ गया। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर भाव 6.95 रुपए पर रहा। बता दें कि हाल ही में वोडाफोन-आइडिया ने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी को पहली तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जून तिमाही में कंपनी की आय पिछली तिमाही की तुलना में चार फीसदी घटकर 11,270 करोड़ रुपए रही।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »