29 Mar 2024, 17:26:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Xiaomi ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन जाने क्या हे आपके लिए खास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2019 2:35AM | Updated Date: Jul 23 2019 2:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Xiaomi के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A को एक नए अवतार में लॉन्च किया गया है। रेडमी 7ए का नया फॉगी गोल्ड कलर वेरिएंट आधिकारिक मी ऑनलाइन स्टोर पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Redmi 7A एक बजट स्मार्टफोन हैं जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन, 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी 7ए में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। आइये जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
 
Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन:- रेडमी 7ए आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा। फोन में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रेडमी 7ए में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में कितनी जीबी रैम है इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन में यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे। कैमरा की बात करें तो फोन में13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। सेल्फी के शौकीनो के लिए  5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है। Redmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
 
फोन की कीमत और उपलब्धता:- रेडमी 7 ए के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 5,799 रुपये है। फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को MI ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »