28 Mar 2024, 22:40:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बिना चार्जिंग पोर्ट वाला स्मार्टफोन मार्केट में आ गया है

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2019 1:13AM | Updated Date: Jun 24 2019 1:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्‍बई। चाइनीज-स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने बिना किसी फ़िज़िकल पोर्ट के अपना नया स्मार्टफोन-लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन' को Meizu Zero के नाम से पेश किया है। यह डिवाइस. लगभग बेजल-लैस डिजाइन के साथ पेश किया गया है।  फोन के पावर और वाल्यूम बंटन को साइड' में लगे एक खास टच-पैनल से रिप्लेस'किया गया है। फोन में किसी भी तरह का पोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें स्पीकर-और चार्जिंग: के लिए किसी भी तरह का पोर्ट नहीं है।

बात की जाए चार्जिंग' प्रोसेस की तो उसके लिए कंपनी ने वायरलेस-चार्जिंग सपोर्ट' दिया है। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और उपलब्ध की जानकारी नहीं दी है। स्पेसिफिकेशन- की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड' वर्जन आधारित फ्लाइम.7 ओ एस पर चलता है। फोन में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ सुपर"एमोलेड डिस्प्ले: दिया है, साथ ही 2.5डी कर्व्ड-ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन-1080x2160.पिक्सल है। Meizu के इस फोन में स्नैपड्रैगन 845.प्रोसेसर दिया है, बात की जाए कैमरे की तो इसके रियर' कैमरा में 20MP + 12MP का कैमरा दिया है ।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »