25 Apr 2024, 01:19:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio का धमाकेदार ऑफर - ब्रॉडबैंड, टीवी और लैंडलाइन सिर्फ 600 रु.में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2019 4:09PM | Updated Date: Apr 23 2019 4:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रिलायंस जियो GigaFiber को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो गीगाफाइबर 600 रुपए महीने में यूजर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की कॉम्बो सर्विस उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा जियो 1000 रुपये तक में स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स भी उपलब्ध करायेगा। कंपनी जियो गीगाफाइबर की काफी समय से टेस्टिंग कर रही थी और अब माना जा रहा है कि जल्द ही इसे कमर्शल यूज के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
 
दूसरी तरफ जियो के प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल की बात करें तो कंपनी केवल प्रीमियम ग्राहकों पर ध्यान लगाएगी। कंपनी अपने ब्रॉडबैंड सर्विस का विस्तार भारत के टॉप 100 शहरों में करेगी। जबकि रिलायंस जियो का लक्ष्य देशभर में फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क का जाल बिछाना है।
लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो जल्द ही टीवी और लैंडलाइन सर्विस को अपने GigaFiber पैकेज में शामिल करने वाला है। ये पैकेज एक साल के लिए फ्री रहेगा। हालांकि ONT डिवाइस के इंस्टॉलेशन के लिए एक बार 4,500 का डिपॉजिट करना ही होगा। GigaFiber यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल्स मिलेगा और टीवी सर्विस IPTV पर बेस्ड होगी। 
 
इसके अलावा खबर ये भी है कि जियो 'ट्रिपल प्ले प्लान' लाने की भी तैयारी में है। इसके तहत यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग, जियो होम सब्सक्रिप्शन और जियो ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। ये ट्रिपल प्ले प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध रहेगा और इसमें 100GB तक डेटा मिलेगा। 
 
फिलहाल रिलायंस जियो 100GB तक मंथली डेटा के साथ एक गीगाफाइबर स्किम चला रहा है। GigaFiber के जरिए ग्राहकों को 100Mbps से लेकर 1Gbps तक ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी। जियो ने गीगाफाइबर की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले टॉप केबल ऑपरेटर्स जैसे- Den Networks और Hathway केबल में इन्वेस्टमेंट किया है। फिलहाल जियो गीगाफाइबर का विस्तार 1,600 शहरों में कर दिया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »