28 Mar 2024, 14:34:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब बिहार में airtel देगी 3G की कीमत पर 4G सेवा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 25 2016 9:28PM | Updated Date: Oct 25 2016 9:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। रिलायंस जियो की मुफ्त डाटा एवं वॉयस कॉल सेवा से शुरू हुए 'डाटा वॉर' के बीच अपनी उपस्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बिहार में डुअल स्पैक्ट्रम बैंड पर 4जी सेवा लांच की है।
     
एयरटेल ने इसके अलावा एक साथ 10 स्मार्टफोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर को हाईस्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ने वाला वाईफाई उपकरण माईफाई 4जी हॉटस्पॉट भी पेश किया, जिसकी कीमत 2,350 रुपए है।
    
कंपनी के निदेशक अजय पुरी ने 4जी सेवा की लांचिंग पर कहा कि बिहार के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निरंतर निर्बाध सेवा उपलब्ध कराने के लिए एयरटेल ने डुअल स्पेक्ट्रम बैंड (1800 मेगाहर्ट्ज एवं 2300 मेगाहर्ट्ज) पर 4जी सेवा शुरू की है। इससे बिहार, देश के कुछ चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां एकीकृत डुअल बैंड नेटवर्क है। इसके साथ ही कंपनी की देश के 19 सर्किलों में 4जी सेवा उपलब्ध हो गई है।
      
उन्होंने कहा कि हाई स्पीड कनेक्टिविटी के दौर में उपभोक्ताओं को सस्ती टेलीकॉम सेवा देने के लिए कंपनी मौजूदा 3जी के दाम पर 4जी सेवा उपलब्ध करा रही है। इसके तहत ग्राहकों को 247 रुपए में 10 गीगाबाइट (जीबी) 4जी डाटा की पेशकश की गई है। ग्राहकों को रिचार्ज के तुरंत बाद एक जीबी डाटा मिलेगा और शेष नौ जीबी डाटा 'माई एयरटेल ऐप' के जरिये प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा प्रीपेड यूजरों के लिए कंपनी ने 1,499 रुपए में छह जीबी 4जी डाटा देने की घोषणा की। इसके अंतर्गत अगले एक साल तक 51 रुपये के रिचार्ज पर एक जीबी डाटा भी मिलता रहेगा। वहीं, 1,495 रुपए के रिचार्ज पर 90 दिनों तक 4जी डाटा का भी ऑफर दिया गया है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »