23 Apr 2024, 17:38:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। #मी टू को लेकर बॉलीवुड की तरफ से रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हैशटैग मी टू को लेकर अब अदाकारा कल्कि कोचलिन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मीटू देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
 
कल्कि कोचलिन ने कहा है कि मी टू अभियान फिल्म इंडस्ट्री में एक हीरो की तरह सामने आ रहा है। इस अभियान के तहत कई नाम सामने आए हैं। नाना पाटेकर, साजिद खान, विकास बहल, आलोक नाथ जैसे बड़े नाम इस अभियान के जुड़े हुए हैं। मी टू अभियान के जरिए बॉलीवुड का एक नया रूप सामने आया है।
 
कल्कि ने कहा है कि अभियान लोगों के लिए एक क्षति है। मेरे कई सारे प्रोजेक्ट इस अभियान के तहत रुके हुए हैं। लेकिन अगर अभी कुछ चीजों को सुधारा नहीं गया तो देर हो जाएगी। कुछ बातों को आज बदलने की जरूरत है। मी टू जैसी बातें अगर हमें संवेदनशील बनाती है तो यह अच्छी बात है।
 
मेरे करीबी दोस्त अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी पर भी इस अभियान के तहत कई आरोप लगे हैं। वह इन आरोपों को गलत बता रहे हैं। लेकिन अगर कोई आरोपी है तो उसको सजा जरूर मिलनी चाहिए। कल्कि ने कहा है कि, मैं अभी किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं कर सकती हूं। मुझे अभी किसी भी मामले के बारे में नहीं पता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »