24 Apr 2024, 23:55:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

'लवरात्रि' पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 7 2018 11:57AM | Updated Date: Sep 7 2018 11:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'लवरात्रि' विवादों में फंस गई है। फिल्म से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट पूर्व के न्यायालय में मामला दर्ज करवाया है। आईपीसी की धारा 128बी, 295क, 298, 153, 153क के तहत मामला दर्ज कराई गई है।
 
मामले में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि एक मुस्लिम समाज के संबंध रखने वाले अभिनेता सलमान खान जानबूझकर कर साजिश और षड्यंत्र के तहत हिन्दू समाज की देवी और भक्तों की उपासक की भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है। इसमें सलमान खान, फिल्म एक्टर आयुष शर्मा, एक्ट्रेस वरीना हुसैन व अंशुमान झा सहित अन्य स्टार्स पर मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज करते हुए आरोपित करार कर दिया गया है। इसकी सुनवाई 12 सितंबर को मुकर्रर की गई है। 
 
बता दें कि इस विवादित फिल्म को यू टी वी मोसन और अन्य चैनलो के द्वारा जमकर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है जो न सिर्फ हिंदुओ की भावना को ठेस पहुंचाया है बल्कि एक समाज के मध्य उन्माद फैलाने का काम किया है। उन्होंने बताया है कि साथ हि फिल्म को नवरात्रि के समय रिलीज भी कराई जा रही है साथ ही फिल्म की अश्लीलता पर भी कई सवाल किया हसि।रअसल, सलमान खान निर्मित फिल्म  'लवरात्रि ' का नाम नवरात्रि से मिलता-जुलता है।
 
वहीं फिल्म नवरात्रि को रिलीज की जा रही है। जो धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा सकती है। इसी के चलते सलमान व अन्य के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की प्रार्थना कोर्ट से की गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »