19 Apr 2024, 09:26:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

आरके स्टूडियो बिकते ही अरबपति बन जाएंगे कपूर बंधु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 30 2018 12:08PM | Updated Date: Aug 30 2018 12:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। राज कपूर ने 1948 में कर्ज लेकर आरके स्टूडियो को बनाया था जो अब बिकने जा रहा है । कपूर फैमिली ने मिलकर 70 साल पुराने इस स्टूडियो को बेचने का फैसला कर लिया है। इस स्टूडियो ने बॉलीवुड को कई सुपरस्टार और ढेरों ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं । राज कपूर के अलावा मनमोहन देसाई, प्रकाश मेहरा और ऋषिकेश मुखर्जी ने भी इस स्टूडियो में अपनी फिल्में शूट की हैं।  आरके स्टूडियो मुंबई के चेंबूर में स्थित है।  रियल एस्टेट मार्केट में इसकी बोली लगने वाली है।
 
मुंबई की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां स्टूडियो की जमीन की कीमत 250 करोड़ रुपए लगा रही हैं। यह स्टूडियो जिस इलाके में है, वहां एक वर्ग मीटर जमीन की कीमत ढाई से तीन लाख रुपए है।  आरके स्टूडियो बिकने के बाद कपूर खानदान को भारी-भरकम रकम बनने वाली है । यह स्टूडियो जिस इलाके में है, वहां एक वर्ग मीटर जमीन की कीमत ढाई से तीन लाख रुपए है। स्टूडियो लगभग दो एकड़ में फैला हुआ है। 
 
कपूर खानदान के करीबियों का कहना है कि यह बोली 400 करोड़ रुपए से शुरू हो सकती है। कपूर भाइयों को इस स्टूडियो की कीमत 500 करोड़ रुपए मिल सकती है । इसकी बड़ी वजह यह है कि आरके स्टूडियो की हिस्टॉरिकल वैल्यू भी है ।  साथ ही एयरपोर्ट और बाकी जगहों से भी इसकी दूरी ज्यादा नहीं है । जो भी प्रॉफिट मिलेगा वो सभी भाई-बहन आपस में बांट लेंगे ।
 
स्टूडियो बेचने की बात को ऋषि कपूर ने कंफर्म की थी । पिछले साल 16 सितंबर को सुपर डांसर शो के दौरान इसमें आग लग गई थी हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।  ऋषि कपूर ने नई तकनीक के साथ इसके पुनर्निर्माण की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने कहा कि यह व्यावहारिक नहीं होगा। रणधीर कपूर ने कहा कि हां हमने आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला किया है। यह अब बिक्री के लिए है। स्टूडियो बेचने के पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि ईस्टर्न मुंबई में बना ये स्टूडियो अब फिल्मकारों की पसंद नहीं रहा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »