24 Apr 2024, 11:42:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाने के बाद अब मुश्किल में घिरती हुई दिखाई दे रही है। मुंबई बम धमाके में उम्रकैद की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के वकील ने फिल्म 'संजू' के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजते हुए माफी की मांग की है।
 
उन्हें फिल्म के कुछ दृश्यों से आपत्ति है। उनका कहना है कि फिल्म में उनके बारे में गलत जानकारी दी गई है, जिसके लिए उन्होंने माफी की मांग की है। 
 
अबु सलेम की ओर से विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी सहित अन्यों के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही है। एडवोकेट प्रशांत पांडेय के जरिए भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। 
 
अबू सलेम ने नोटिस में लिखा है कि फिल्म में उसके बारे में गलत इंफॉर्मेशन दिखाई गई हैे इसलिए मेकर्स को 15 दिन के अंदर उससे माफी मांगनी होगी नहीं तो वो उनके ऊपर मानहानि का केस कर देगा। यह सारा विवाद राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संजू' के बाद सामने आया है। 
 
इस फिल्म दिखाया गया है कि 1992 में अबू सलेम ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी हथियार सप्लाई किए थे। घर में हथियार रखने के मामले में संजय दत्त को जेल भी हुई थी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »