25 Apr 2024, 11:32:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। JNU में हुई हिंसा के विरोध में बॉलीवुड के कुछ सिलेब्स मुंबई की सड़कों पर उतरे तो कुछ ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। अब इस मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी बात कही है। अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में पहुंची कंगना का कहना है कि JNU में स्टूडेंटस पर हुए अटैक पर छानबीन चल रही हैं और मैंने इस मुद्दे में यही देखा कि वहां पर दो तरह के लोग हैं। एक AVBP और दूसरा JNU, जो दो तरह के यूनियन हैं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि कॉलेज में गैंगवार होना बहुत स्वाभाविक है। जब कॉलेज के दिनों में मैं खुद चंडीगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में थी, जिसके पास ही लड़कों का हॉस्टल भी था। लड़के दूसरे लड़कों का पीछा करते रहते और खुल्लम-खुल्ला मर्डर कर देते थे।
 
कंगना ने कहा 'एक बार हमारे हॉस्टल के गेट के अंदर वह लड़का कूद गया जिसका मर्डर होने वाला था, उसे हमारे प्रबंधक ने बचाया। मैं कहना चाहूंगी कि ऐसे में दोनों तरफ के लोग जख्मी होते हैं और ऐसे गैंगवार बहुत ही आक्रामक लोग द्वारा चलाए जाते हैं, तो क्या इन्हें राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहिए, बिल्कुल नही। ऐसे लोगों को तो पुलिस कस्टडी में लेकर चार-चार थप्पड़ दें, तांकि इनकी सारी हेकड़ी निकल जाए। ऐसे गुंडे हर गली, मुहल्ले और कॉलेज में होते हैं, तो इन्हें कोई नैशनल इशू न बनाये यह सब चीजें कोई राष्ट्रीय मुद्दे के लायक नही हैं।'
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »