29 Mar 2024, 04:51:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में बेंगलुरु में हुई 'वी द वीमेन समिट' में पहुंची। इस दौरान सारा अली खान ने टीवी जर्नलिस्ट बरखा दत्त के साथ कुछ बातचीत की। वे स्टारकिड होने के फायदे व नुकसान पर बात कर रही थीं। सारा ने शर्मिला टैगोर की पोती व सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी होने के विशेषाधिकार पर बात की। उन्होंने बोला कि वे विरासत के दबाव में विश्वास नहीं रखतीं। बकौल सारा, "किसी तरह के विशेषाधिकार में एक तरह की बाधा होती है। आपको कई लोग परख रहे होते हैं। कई आंखें आपको देख रही होती हैं।
 
सारा आगे कहती हैं, "मैं इस बात से मना नहीं करूंगी कि स्टार चिल्ड्रेन (जिस शब्द से मैं नफरत करती हूं) को सबकुछ सरलता से मिल जाता है। पहुंच के मुद्दे में हमारे पास विशेषाधिकार होता है, जो औरों के पास नहीं होता। लेकिन इसके साथ ही जांच-पड़ताल भी प्रारम्भ हो जाती है। ऑडियंस, इंडस्ट्री व मीडिया के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। शायद मैं उतना डिजर्व भी नहीं करती। लेकिन इनमें से कई लोग स्टार किड्स की एक गलती होने या उनके पतन का इंतजार करते हैं। ताकि उन पर तंज कस सकें। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »