16 Apr 2024, 19:18:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

एकता कपूर ने 370 हटाने पर दिया बड़ा बयान, कही ये बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 20 2019 11:30AM | Updated Date: Aug 20 2019 11:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। निर्माता एकता कपूर ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले का वह स्वागत किया हे। एकता कपूर का मानना है कि पूरे भारत में 'एक देश, एक कानून' की नीति होनी चाहिए. एकता की वेब सीरीज 'हक से' जम्मू एवं कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो एकता ने कहा, "चूंकि मैं इस देश में रहती हूं और मेरा मानना है कि हमें 'एक देश, एक कानून' की नीति को अपनाना चाहिए।
 
मुंबई में शनिवार को अपनी आने वाली दो वेब सीरीज 'छोड़ लस्सी और चिकन मसाला' और 'मॉम : मिशन ओवर मार्स' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एकता ने मीडिया से बात की। 'हक से' में राजीव खंडेलवाल, सुरवीन चावला और पारूल गुलाटी हैं। इसकी कहानी चार सगी बहनों के चार सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है।
 
'हक से' जम्मू एवं कश्मीर में न्याय, समानता और महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों को भी उठाती है। एकता से जब पूछा गया कि क्या वह शो का दूसरा सीजन भी बनाएंगी? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, "हम सेकेंड सीजन कर रहे हैं और इसमें हम और भी कई मुद्दों को उठाएंगे।
 
क्या 'हक से' के दूसरे सीजन में वह अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भी प्रकाश डालेंगी? एकता ने कहा, "सेकेंड सीजन की कहानी को लिखा जा चुका है और हम जल्द ही शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इसलिए हम इस मुद्दे को नहीं दिखा सकते, लेकिन स्क्रिप्ट में इस पर थोड़ा-सा दिखाने की हमारी योजना है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »