20 Apr 2024, 10:37:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। मासूम सा चेहरा और स्माइल ऐसी कि सभी का दिल जीत ले। वो एक्ट्रेस आते ही लाखों-करोड़ों दिलों पर छा गई थी। हर कोई बस यही कर रहा था...'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'। अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री मनीषा कोइराला की। मनीषा कोइराला आज 49 साल की हो गई हैं। इन सालों में नेपाल की ये खूबसूरता बाला एक एक्ट्रेस से लेकर एक मोटिवेशनल स्पीकर बनने तक सफर तय कर चुकी हैं। उनकी फिल्में तो आपने भी देखी होंगी लेकिन शायद उतार-चढ़ाव भरी उनकी फिल्मी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। नेपाल से आकर बॉलीवुड में जगह बनाना, दो साल में शादी टूट जाना, कैंसर से सामना होना और फिर उससे लड़ना... इन सालों में इस तरह के कई मोड़ मनीषा की जिंदगी में आए, मगर वो डटी रहीं। उनकी जिंदादिली और हुनर की मिसाल ही दी जानी चाहिए कि करियर में भी उन्होंने संजय दत्त की हीरोइन से लेकर मां तक का रोल कर दिया, और हर बार वो खरी उतरीं। 1992 में फिरोज खान की फिल्म 'यलगार' में पहली बार संजय दत्त और मनीषा कोइराला एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे। इसके बाद दोनों कारतूस, खौफ और बागी जैसी कई फिल्मों में साथ दिखे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »