25 Apr 2024, 18:42:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

अपने 54वें जन्मदिन पर आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म का एलान किया। इस फिल्म का नाम 'लाल सिंह चड्ढा' है। इस दौरान आमिर खान ने कई खुलासे किए। आमिर खान ने बताया कि यह कहानी उन्होंने 8 साल तक छुपाकर रखी थी। आमिर ने यह भी कहा कि उनकी दिली तमन्ना बरसों पहले उन्हें ऑफर हुई फिल्म टाइम मशीन को किसी तरह पूरा करने की है। सभी को अपने परिवार को समय जरूर देना चाहिए'  आमिर ने कहा, 'जब मैं फिल्म करता हूं तब परिवार को भी भूल जाता हूं। 'दंगल' के टाइम भी ऐसा हुआ तब किरण ने मुझसे कहा कि ऐसा क्यों करते हो? मैं खुद नहीं जानता मैं ऐसा क्यों और कैसे कर लेता हूं। मैं शाम को 6 से 8 बजे तक 2 घण्टे अपने परिवार आजाद और किरण को जरूर देता हूं। ऐसा मैं पिछले तीन साल से कर रहा हूं। सभी को अपने परिवार को समय जरूर देना चाहिए।'
 
 किताबें हमें सिखाती हैं कि हम क्या हैं  
आमिर ने कहा, 'मैं फिल्में कम देखता हूं किताबें ज्यादा पढ़ता हूं। इन दिनों मैं एक किताब बिहैव पढ़ रहा हूं। जेरूसलम बुक पिछ्ले महीने पढ़कर खत्म की है। किताबें हमें सिखाती हैं कि हम क्या हैं। जैसे बॉडी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो इंसान को वैसा करने को मजबूर करती हैं। मुझे अतुल कुलकर्णी की कहानियां बेहद पसंद हैं। लाल सिंह चड्ढा की कहानी भी उन्हीं की लिखी हुई है। हॉलीवुड फिल्म से प्रभावित है लाल सिंह चड्डा की कहानी। इसके सभी राइट्स लिए जा चुके हैं। फिल्म में लाल का बचपन भी दिखाया जाएगा।'
 
'सलमान की साजन पहले मुझे ऑफर हुई'
आमिर ने कहा, 'आजकल फिल्म मेकर्स इतिहास पर ज्यादा काम कर रहे हैं यह हिंदी सिनेमा के लिए बहुत अच्छा दौर है। शोध के बाद जो फिल्में बनती हैं उन्हें दर्शक जरूर पसन्द करते हैं। साजन फिल्म पहले मुझे ऑफर हुई थी। तब  अब यह मुझे नहीं पता कि मुझे रोल सलमान का मिलता या संजय दत्त का, मगर मुझे उसकी स्क्रिप्ट नहीं पसंद आई तो मना कर दिया। मुझे लगा ये फिल्म मेरे टाइप की नहीं थी। बाद में फिल्म सुपर हिट हो गई। मुझे संजू की 'लगे रहो मुन्ना भाई' बेहद पसंद आई। मैंने असफलताएं जिंदगी में बहुत देखीं आज जो भी हूं उन्हीं गलतियों की सीख से हूं।'  
 
'अभी एक्टिंग नहीं छोड़ना चाहता'
 जन्मदिन मनाने के बाद मुंबई स्थित अपने आवास पर आमिर ने पत्रकारों से लंबे वक्त तक अनौपचारिक बातचीत की। एक सवाल के जवाब में आमिर बोले, 'मुझे फिल्में बनाना बहुत पसंद है। जिस दिन मैं पूरी तरह से फिल्म मेकर या डायरेक्टर बन गया तो फिर एक्टिंग छोड़नी पड़ जाएगी। मैं अभी एक्टिंग छोड़ना नहीं चाहता।' 
 
'वेब सीरीज अभी नहीं'
आमिर ने कहा अभी वो वेब सीरीज में नहीं आएंगे। अगर कोई अच्छा सब्जेक्ट मिला तो जरूर करेंगे। ओशो फिल्म को लेकर अभी तक कोई भी तैयारी नहीं है। जुनैद को लेकर कहा कि वो खुद जो करेंगे अपनी मर्जी से करेंगे। इंडस्ट्री में 30 साल बिताने वाले आमिर ने ये भी कहा कि अब एक नहीं दो साल में एक फिल्म लाने की कोशिश करूंगा। मैं अच्छे सब्जेक्ट को लेकर ही आऊंगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »