20 Apr 2024, 20:37:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

सरकार ने नहीं दिया पशु हांकने का प्रशिक्षण और रोजगार : CM कमलनाथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 9 2019 5:31PM | Updated Date: Jul 9 2019 5:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विधानसभा में कहा कि सरकार ने पशु हांकने व बैंड बजाने के लिए किसी को प्रशिक्षण या रोजगार नहीं दिया है। कमलनाथ ने विधायक विश्वास सारंग के सवाल के लिखित जवाब में कहा कि 01 जनवरी से विभाग द्वारा कुल 15 हजार 339 को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्­ध कराया। पशु हांकने व बैंड बजाने के लिए किसी युवा को प्रशिक्षण या रोजगार नहीं दिया गया।
 
रोजगार से ही जुड़े विधायक भूपेंद्र सिंह के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने बताया कि जनवरी 2019 की स्थिति में प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 26 लाख 61 हजार 907 शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत है। इनमें महिलाओं की संख्­या आठ लाख 34 हजार 37 एवं पुरूषों की 18 लाख 27 हजार 870 है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 से 16 जून तक एक हजार 779 महिलाओं एवं 12 हजार 268 पुरूषों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्­ध कराया गया।
 
वर्तमान में रोजगार कार्यालय में 31 लाख 29 हजार 264 आवेदक पंजीकृत हैं। नगरीय क्षेत्र के युवाओं को 90 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। अत: नगरीय निकायों में एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जावेगा। उसके लिए बेरोजगारों को अधिकतम 4000 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से स्­टाइपेंड दिये जाने की योजना नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्­वीकृत की गई है।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »