20 Apr 2024, 08:41:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कावासाकी ने इंदौर में किया नई डीलरशिप का उद्घाटन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2018 10:44AM | Updated Date: Jun 10 2018 10:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। बाइकिंग के क्षेत्र के ताकतवर नामों तथा मोटरसाइकिल मेन्युफेक्चरिंग के मामले में दुनिया के अग्रणी ब्रांड्स में से एक ‘इंडिया कावासाकी मोटर्स प्रा. लि.’ ने भारतीय घरेलू में अपनी पहुंच बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय खासतौर पर विभिन्न छोटे और मध्यम वर्गीय भरतीय शहरों से आने वाले उत्साही युवाओं तथा डाय हार्ड बाइकर्स की बड़ी संख्या को आकर्षित करने के लिहाज से उठाया गया है। इस विचार को सच्चाई में बदलने के क्रम में कंपनी ने इंदौर नई डीलरशिप को लॉन्च किया है। इंदौर में इस नए एडिशन के साथ कावासाकी अब भारत में सफलतापूर्वक कुल 30 शोरूम संचालित कर रहा है।
 
इस सफल कदम के बारे में बताते हुए युताका यामाशिता, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडियन कावासाकी मोटर्स (आईकेएम) ने कहा हम मध्यप्रदेश में डीलरशिप को लेकर बहुत उत्सुक हैं क्योंकि यह एक ऐसा स्थान है जहां हैवी क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए एक बड़ी फैन-फॉलोइंग है। हमें आशा है कि इंदौर में हमारी वर्तमान उपस्थिति भारत के सेंट्रल स्टेट में मौजूद हमारे फैंस और फॉलोअर्स के लिए खुशखबर की तरह होगी। यह बाइक 250 से 1400 सीसी इंजन में उपलब्ध है। यहां बाइक की कीमत 25 लाख से 63 लाख रुपए तक है। अभी तक इस बाइक की कुल चार बुकिंग हो चुकी है। वहीं पिछले महीने 1800 बाइक बेची थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »