28 Mar 2024, 16:15:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Honda Cliq स्‍कूटर दे रहा है भारी डिस्‍काउंट, 45 हजार से कम कीमत पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2020 1:28AM | Updated Date: Jan 17 2020 1:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Honda अपने स्कूटर दे रहा  भारी डिस्‍काउंट। हम आपको बताने जा रहे है ये Honda Cliq भारतीय बाजार में किफायती एवं स्‍टादलिश स्‍कूटर है। इस स्‍कूटर में आपको इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Cliq में 109.19cc का टाइप फैन कूल्ड, 4 स्ट्रॉक, SI इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.94 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह स्कूटर 83 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्कूटर की लंबाई 1745mm, चौड़ाई 695mm, ऊंचाई 1039mm, व्हीलबेस 1241mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 154mm, सीट की ऊंचाई 743mm, कर्ब वेट 102 किलो और फ्यूल टैंक 3.5 लीटर का दिया गया है। बोर 50mm, स्ट्रॉक 55.6mm, कंप्रेशन रेशियो 9.5:1 है।
 
विशियस पेपर फिल्टर टाइप एयर फिल्टर और किक स्टार्ट/ सेल्फ स्टार्ट फीचर दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda Cliq के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda Cliq के फ्रंट में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। 12V 3Ah (मेंटेनेंस-फ्री) बैटरी और 12V 35/35W हैडलैंप दी गई है। कीमत की बात की जाए तो Honda Cliq की शुरुआती कीमत 45329 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। ऑफर की बात की जाए तो होंडा क्लिक पर 9.5 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। 1100 रुपये न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। वहीं Paytm से खरीदने पर 7 हजार रुपये तक का कैशबेक बेनिफिट्स मिल सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »