29 Mar 2024, 10:15:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इस Bike के बारे में जान कर हो जाएगे हैरान, 1 बार फुल टैंक करवाने से चलेगी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2020 1:54AM | Updated Date: Jan 8 2020 1:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगर आप नई बाइक खरीदने के बारे सोच रहे जो कम बजट और ज्‍यादा माइलेज दे तो हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता देते है यह बाइक Bajaj Platina 100 है जो भारत में बिकने वाली सर्वश्रेष्‍ठ बाइको में से 1 है जो कि सबसे अधिक माइलेज देती है इस बाइक की पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 में 102cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.9 Ps की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
 
गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह बाइक 90 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है, डाइमेंशन की बात करें तो Bajaj Platina 100 की चौड़ाई 704 mm, लंबाई 2003 mm, ऊंचाई 1069 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, कुल वजन 111 किलो, व्हीबलेस 1255 mm और फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का है। यह बाइक 11.5 लीटर का फ्यूल में करीब 1035 किमी तक चलाई जा सकती है।
 
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Platina 100 के फ्रंट में ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 1ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Bajaj Platina 100 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्प्रिंग टाइप 110mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है। डीसी सिस्टम वाली इस बाइक में एलईडी डीआरएल दी गई है। और अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 की शुरुआती कीमत 40896 रुपये है
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »