29 Mar 2024, 01:03:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत की पहली इंटरनेट इलेक्ट्रिक एसयूवी MG जेडएस लॉन्‍च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 6 2019 1:26PM | Updated Date: Dec 6 2019 1:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एमजी मोटर्स इंडिया ने देश की पहली इंटरनेट इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी एसयूवी को भारत में लॉन्‍च कर दिया है।  जेडएस ईवी स्वच्छ, कुशल और तेज पावरट्रेन के साथ एमजी की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी है। दुनिया के सबसे बड़ी बैटरी निमार्ताओं में से एक सीएटीएल की नई एडवांस 44.5 केडब्ल्यूएच, लिक्विड-कूल्ड एनएमसी (निकल मैंगनीज कोबाल्ट) बैटरी, कार को फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर की यात्रा के काबिल बनाती है। यह 353 एनएम का इंस्टैंट टॉर्क और 143 पीएस की शक्ति प्रदान करती है, जो खड़ी गाड़ी को 8.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाती है।
 
जेडसी ईवी कार में एक्सक्लूसिव और अपडेटेड iSMART 2.0 फीचर दिया जाएगा। कार ऑल न्यू 6-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। कार में एक इनबिल्ड इम्बेडेड सिम दिया जाएगा, जिससे इंटरनेट का लुत्फ उठाया जा सकेगा। साथ ही कार को एक्सटर्नल वाई-फाई से भी कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली कनेक्टेड स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें घर की तरफ मोबाइल, लैपटॉप और मोबाइल हॉटस्पॉट की सुविधा यूजर्स को मिलेगी।
 
कार में नजदीकी चार्जिंस स्टेशन को सर्च करने का फीचर दिया गया है, जो 50 किमी के दायरे में मौजूद चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देगा। iSMART 2.0 फीचर की मदद से अन्य हाईटेक सुवधाएं मिलेगी। जैसे चार्जिंग लोकेटर के साथ रियल टाइम मैप, गाना ऐप से म्यूजिक का लुत्फ, Accuweather से मौसम की जानकारी मिलेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »