29 Mar 2024, 18:55:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षेत्र में पदार्पण का निर्णय ‘पहली पहल के लाभ’ के लिए भी : बजाज ऑटो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 30 2019 3:46PM | Updated Date: Oct 30 2019 3:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता तथा सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी बजाज ऑटो ने आज कहा कि इसने अगले साल जनवरी माह से इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षेत्र में कदम रखने का निर्णय इसके पूरे बाजार और अन्य संबंधित बातों को करीबी से समझने और ‘पहली पहल के लाभ’ (फर्स्ट मूवर एडवांटेज) के लिए लिया है। कंपनी ने पुराने जमाने मे बेहद लोकप्रिय रहे इसके चेतक स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में तैयार किया है और इसे जनवरी माह में पुणे में पहली बार बाजार में लांच किया जायेगा।
 
इसके प्रदर्शन के लिए गत 16 अक्टूबर में दिल्ली से ऐसे 20 वाहनों की एक चेतक इलेक्ट्रिक यात्रा शुरू हुई है जो आज 1500 किमी की दूरी तय कर यहां पहुंची। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इस यात्रा को यहां से पुणे की ओर रवाना करने के लिए इसके तीसरे चरण की शुरूआत के बाद यूएनआई से बातचीत में कहा कि कंपनी प्रत्यक्ष अनुभव और पहली पहल का लाभ लेना चाहती है।
 
इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षेत्र में बजाज पहली स्थापित भारतीय कंपनी होगी। यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि किसी नये उत्पाद के लांच से पहले ही इसके लिए जरूरी सभी तरह के अन्य चीजों का तंत्र (इकोसिस्टम) पहले से ही तैयार होगा। यह उत्पाद के साथ ही विकसित होता चला जाता है। उन्होंने कहा कि पुणे के बाद चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अन्य शहरों में भी लांच किया जायेगा। इसका उत्पादन पुणे के निकट स्थित कंपनी के मौजूदा संयंत्र में किया जायेगा। इसका कोई हाइब्रिड संस्करण यानी बैटरी और पेट्रोल दोनो वाला नहीं होगा।
 
कंपनी के अर्बनाइट व्यवसाय, जिसके तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर को रखा गया है, के अध्यक्ष इरिक वाज ने बताया कि इसकी कीमत आदि को लांच के समय ही घोषित किया जायेगा। बैटरी को पांच एंपीयर के प्लग प्वाइंट से लगभग चार घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इसके बाद 95 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है। पूरी तरह से स्टील बॉडी और रिवर्स गियर की सुविधा वाले इस स्कूटर की इंजन की ताकत पेट्रोल वाली 125 सीसी की बाइक के बराबर है।
 
इसमें अधिकतम गति सीमा को फिलहाल 60 किमी प्रति घंटा रखा गया है हालांकि यह अधिक भी हो सकती है। बैटरी का जीवनकाल 70 हजार किमी का होगा। वाज ने कि पुरानी चेतक स्कूटर के लिए वेटिंग पीरियड यानी इंतजार की अवधि 10-10 साल तक होती थी और वैसे एक करोड़ 30 लाख से अधिक वाहन बिके थे। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »