19 Mar 2024, 07:49:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सबसे सस्ती Bajaj Pulsar का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें खास बातें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2019 11:23AM | Updated Date: Sep 23 2019 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने ने Bajaj Pulsar 125 Neon का स्प्लिट सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह इस लाइनअप की सबसे सस्ती बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 66,714 रुपये है। अब कंपनी ने इस बाइक का स्प्लिट सीट वेरियंट लॉन्च किया है। इस वेरियंट की कीमत 70,618 रुपये है। जो स्टैंडर्ड वेरियंट से 3,904 रुपये महंगी है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 124.4cc का 4 स्ट्रॉक, 2 वेल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 12 PS की पावर और 6500 Rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
 
इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो बजाज पल्सर 125 नियॉन की लंबाई 2055mm, चौड़ाई 755mm, ऊंचाई 1060mm, व्हीबलेस 1320mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 और कर्ब वेट 140 किलो है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस बाइक में 11.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। लुक्स और डिजाइन की बात की जाए तो पल्सर के इस वेरिएंट का लुक और डिजाइन Pulsar 125 Neon जैसा ही है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »