29 Mar 2024, 19:20:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टोयोटा ला रही कमाल की कार - बिना पेट्रोल के चलेगी जीवनभर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 15 2019 11:46AM | Updated Date: Sep 15 2019 11:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जापान की दिग्गज कार कंपनी टोयोटा अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार कार लाने वाली है। टोयोटा ट्रांसपोर्ट का नया साधन लेकर आ रही है। दरअसल टोयोटा एक सोलर कार बना रही है जिसे बिना किसी अतिरिक्त ईंधन के जीवनभर चलाया जा सकेगा। बता दें कि टोयोटा इस सोलर पॉवर्ड कार की जुलाई से टेस्टिंग कर रहा है।
 
कार को सोलर मॉडल में 1,100 सोलर सोलर सेल का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि कार को न सिर्फ दिन बल्कि रात में भी चला पाएंगे। टोयोटा कंपनी के मुताबिक कई अन्य कंपनियां भी रुफ पर सोलर पैनल लगाने का ऑप्शन देती है। लेकिन वो उतना कारगर नहीं है। क्यों कि सोलर पैनल के सनलाइट को ईंधन में बदलने की दर काफी कम है। हालांकि टोयोटा ने इस मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
 
आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा का सोलर पैनल के सनलाइट को फ्यूल में बदलने की दर 34 % ज्यादा होगा, जबकि मार्केट में मौजूद अन्य पैनल की क्षमता 20 % है। दरअसल यह पैनल 0.03mm पतला होगा। यही कारण है कि इस पैनल का ज्यादा से ज्यादा सतह जैसे रुफ, वर्व पार्ट, हुड और पर लगाया जा सकता है। बता दें कि टोयोटा के मुताबिक अभी मार्केट में मौजूद सोलर कार अधिकतम 6 किमी का सफर तय कर सकती है, जबकि टोयोटा सोलर कार को अगर हफ्ते के 4 दिन रोजना के हिसाब से अधिकतम 50 km तक चलाया जा सकेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »