28 Mar 2024, 19:55:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फॉक्सवैगन ने लॉन्‍च की दो शानदार कारें - जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2019 12:10PM | Updated Date: Sep 6 2019 12:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दिग्गज कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने बुधवार को भारत में अपनी बेहद पसंद की जाने वाली कार Polo और Vento का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों कारों को फ्रेस लुक कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लॉन्च किया है। खास बात ये कि इन बदलाव के बाद भी दोनों कारों की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 2019 Volkswagen Polo facelift की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपए और 2019 Volkswagen Vento facelift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.76 लाख रुपए है। कंपनी ने इन कारों को दो नए रंगों सनसेट रेड और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है।
 
कंपनी ने इन कारों को दो नए रंगों सनसेट रेड और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है। नई फेसलिफ्ट पोलो और वेंटो के फ्रंट में फॉक्सवैगन जीटीआई जैसा प्रंट बंपर, हनीकॉम्ब मैश ग्रिल और एयरडैम के फीचर को शामिल किया है। इसके अलावा रिअर में नए स्मोक्ड टेल लैंप्स और नए स्टाइल का रिअर बंपर दिया गया है।   
 
पोलो में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड (एनए) पेट्रोल इंजन आता है, जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल टर्बो इंजन 104 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसके डीजल वेरियंट में 1.5 लीटर का इंजन आता है, जो 108 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।
 
वहीं वेंटो में मौजूदा मॉडल की तरह 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है, जो 104 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसमें 1.6 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जो 103 बीएचपी की पावर 153 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसका 1.5 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन 108 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »