17 Apr 2024, 03:13:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में आने वाली है ये धमाकेदार बाइक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 2 2019 11:39AM | Updated Date: Sep 2 2019 11:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बाइक्स के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है...  क्‍योंकि जब बजाज ऑटो ने KTM 390 ऐडवेंचर बाइक को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी और ये भी बताया था कि इसका उत्पादन कंपनी के पुणे स्थित प्लांट में किया जाएगा। मगर केटीएम अपने ग्राहकों के लिए एक अधिक किफायती, 250cc ऐडवेंचर संस्करण पर भी काम कर रहा है। आपको बता दें कि 390 ड्यूक और 250 ड्यूक की तरह इन दो एडवेंचर मॉडल में भी काफी समानताएं होंगी।
 
उम्मीद की जा रही है क 250 एडवेंचर अपने स्टाइल और अपने ज्यादातर हार्डवेयर को 390 एडवेंचर के साथ साझा करेगा। इस नई बाइक में इंजन ट्यूनिंग और गियर अनुपात के लिए कुछ ट्वीक्स के साथ वही पुरानी पावर को देखने की उम्मीद है। हम उम्मीद करते हैं कि बाइक को बीएस 6-स्पेक में बेचा जाएगा, जैसा कि लॉन्च होने पर 390 एडवेंचर होगा। संदर्भ के लिए, 250 ड्यूक की मोटर बीएस 4 फॉर्म में 30hp और 24Nm का टार्क बनाती है। 250 एडवेंचर में 19 इंच का फ्रंट व्हील और 390 एडवेंचर के रूप में 17 इंच का रियर एलॉय व्हील होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »