25 Apr 2024, 06:00:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

4G सिम वाली बाइक हुई लॉन्‍च - सिर्फ 3499 रु. में ले जाएं अपने घर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 30 2019 12:21PM | Updated Date: Aug 30 2019 12:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। कंपनी रिवॉल्ट इंटेलीकॉर्प ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक RV400 को लॉन्च कर दिया है। यह भारत की पहली आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस बेस्ड यानी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो पहली बार किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में दिए गए हैं। 
 
Revolt RV400 को EMI प्लान्स के साथ पेश किया गया है। इसके तहत RV300 को 3000 रु/प्रतिमाह, RV400 बेस मॉडल को 3499 रु/प्रतिमाह और RV400 प्रीमियम मॉडल को 3999 रु/प्रतिमाह पर खरीदा जा सकता है। ये EMI 37 माह के लिए हैं और इसके लिए कोई एडवांस रकम और डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं है। इन किश्तों को जोड़ें तो RV 300 की कीमत 1 लाख 11 हज़ार रुपए और RV 400 की कीमत 1 लाख 48 हज़ार रुपए होती है।
 
रिवोल्ट RV 400 में Embedded 4G LTE सिम लगाई गई है जो बाइक को Internet और Cloud Connect फीचर मुहैया कराती है। बाइक में जो लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है वो ARAI के अनुसार सिंगल चार्ज में 156 किमी रेन्ज वाली है और इसकी बैटरी चार घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। इस रिमूवेबल बैटरी को घर और दफ्तर में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। 3 किवा इलैक्ट्रिक बैटरी पलक झपकते ही 200 Nm टॉर्क बाइक को सप्लाई करती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है। कंपनी RV 400 के साथ Unlimited वॉरंटी उपलब्ध करा रही है।
 
नई रिवोल्ट RV400 एक स्मार्ट मोटरसाइकल है और इसमें कनेक्टेड तकनीक की रेन्ज के साथ AI इनेबल्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। हाल में हमने नई ऐसे कनेक्टेड फीचर्स कारों में देखे हैं जो इस बाइक में मुहैया कराए गए हैं, यहां तक कि रिवोल्ट RV400 में एंबेडेड 4G LTE सिम दी गई है जो बाइक में दिए गए इंटरनेट से चलने वाले को चलाएगी। इस फीचर को रिवोल्ट की ऐप से इस्तेमाल किया जा सकता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों में ही चलाई जा सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »