20 Apr 2024, 17:13:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दिवाली पर लॉन्च होगी स्कोडा की ये धमाकेदार कार - जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2019 1:24PM | Updated Date: Aug 2 2019 1:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दिवाली पर स्कोडा कोडिएक एसयूवी लॉन्‍च हो सकती है। इसकी कीमत कोडिएक एसयूवी के मौजूदा वेरिएंट के आसपास हो सकती है। वर्तमान में स्कोडा कोडिएक के दो वेरिएंट स्टाइल और एल-एंड-के बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 35.37 लाख रुपये और 36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
 
स्काउट वेरिएंट की ऑफ-रोडिंग क्षमता रेग्यूलर कोडिएक से ज्यादा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 194 एमएम है, जो कि स्टाइल और एल एंड के वेरिएंट 6 एमएम ज्यादा है। ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होने की वजह से इसका डिपार्चर एंगल पहले से बेहतर हुआ है। स्टाइल और एल एंड के वेरिएंट में कंपनी ने एडब्ल्यूडी सेटअप दिया गया है, लेकिन स्काउट वेरिएंट में कंपनी ऑफ-रोड मोड देगी।
 
राइडिंग के लिए इस में 19 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगी। कार की ग्रिल, रूफ रेल्स, ओआरवीएम, साइड विंडो, फ्रंट और रियर अंडरबॉडी प्रोटेक्शन पर सिल्वर फिनिश आएगी। कार का केबिन ब्लैक लेआउट में होगा। सीट बैकरेस्ट पर स्काउट बैजिंग आएगी।
 
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे है कि कोडिएक स्काउट में कंपनी मौजूदा मॉडल वाला इंजन दे सकती है। स्कोडा कोडिएक के मौजूदा वेरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
 
कोडिएक स्काउट की फीचर लिस्ट स्टाइल वेरिएंट से मिलती-जुलती हो सकती है। इस लिस्ट में एलईडी हेडलैंप्स, ईएससी, फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग, की-लैस एंट्री, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम इंजन, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट जैसे फीचर शामिल हैं।
 
कोडिएक एसयूवी रेंज में स्काउट तीसरा वेरिएंट होगा। कंपनी ने अक्टूबर 2017 में कोडिएक एसयूवी का पहला वेरिएंट स्टाइल लॉन्च किया था। एल एंड के वेरिएंट को नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। अब इसके एक साल बाद कंपनी कोडिएक एसयूवी का तीसरा वेरिएंट स्काउट उतारने जा रही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »