28 Mar 2024, 15:54:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

9,000 रुपए सस्ता हुआ ये स्कूटर - अब मिलेगा इतने में...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2019 1:18PM | Updated Date: Aug 2 2019 1:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बदल रहा है। दरअसल यह एक तरीका है जिससे इस नए युग में लोगों को महंगे तेल और प्रदूषण से मुक्ति मिल सकती है। वैसे अगर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बात की जाए तो बैंगलुरू बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था।
 
बता दें कि अब सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए GST कार को 7% तक घटाकर 12 % के बजाय 5 % कर दिया है। जिसका सीधा असर इस स्कूटर की कीमत पर भी देखने को मिला है। जी हां, दरअसल अब Ather 340 और 450 की कीमत में पूरे 9,000 रुपये तक कम हो गई है। आपको बता दें कि सरकार का ये नया नियम कल यानी कि 1 अगस्त 2019 से लागू कर दिया गया है। मालूम हो कि अब Ather 340 की कीमत 1.02 लाख रुपये हो गई है वहीं Ather 450 की कीमत 1.13 लाख रुपये हो गई है।
 
आपको बता दें कि ये कीमतें एक्स शोरूम बैंगलुरू के अनुसार दी गई है। दरअसल यह कंपनी अपने स्कूटर को धीमें धीमें अलग अलग राज्यों में लांच कर रही है। चेन्नई की बात करें तो यहां इस स्कूटर की कीमत क्रमश: 1.10 लाख रुपये औश्र 1.22 लाख रुपये हो गई है। मालूम हो कि इन दोनों शहरों के बाद कंपनी जल्द ही मुंबई, पुणे, हैदराबाद और दिल्ली में भी अपने स्कूटरों को लांच करेगी। यहां आपको बता दें कि, Ather 450 कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला फ्लैगशिप मॉडल है।
 
आपको बता दें कि सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 75 किलोमीटर तक का सफर करता है। कंपनी ने इसमें कंपनी ने ट्च स्क्रीन डिस्प्ले, नेविगेशन, पार्क एसिस्ट और अन्य आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। यही नहीं, इसके अलावा Ather 350 में कंपनी ने BLDC मोटर का प्रयोग किया है जो कि 5.4 kW की पावर और 20.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि कंपनी का यह दावा है कि ये स्कूटर 3.9 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 55 से 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »