18 Apr 2024, 18:46:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में अब पानी से चलेगी कारें - देगी 1000 किलोमीटर की माइलेज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 12 2019 12:44PM | Updated Date: Jul 12 2019 12:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता के लिए एक खुशखबरी है। हुंडई मोटर्स ने हाल ही में देश में पहली इंटरनेट कार वेन्यू को लॉन्च किया है। वहीं अब खबर आ रही है हुंडई मोटर्स इंडिया अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी वाली कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गई है।
 
कंपनी ग्रीन मोबिलिटी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए देश की पहली हाइड्रोजन यानी पानी से चलने वाली कार पर तैयारी कर रही है। अगर हुंडई इस हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी वाली एसयूवी कार क लॉन्च करने में सफल रहता है तो यह देश की पहली पानी से चलने वाली कार होगी। रिपोर्ट के अनुसार, हाइड्रोन टेक्नोलॉजी वाली इस कार का नाम हुंडई नेक्सो होगा। 
 
गौरतलब है कि कंपनी ने इस हाइड्रोजन से चलने वाली कार नेक्सो को कोरिया के मार्केट में पहले से बेच रही है। वहीं भारत में इसे 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी इस हाइड्रोजन कार के लिए दिल्ली-एनसीआर में जरूरी इंफ्रास्टक्टर डेवलप के लिए कई कंपनियों के साथ बात कर रही है।
 
यहां आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस हाइड्रोजन कार को भारत में लॉन्च करने की घोषणा नही की है। गौरतलब है कि इस समय हुंडई के अलावा जापान की मशहूर कार मेकर कंपनी टोयोटा और घरेलू कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने भी भारतीय बाजार में हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी वाली कार लॉन्च करने की इच्छा जताई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »