24 Apr 2024, 14:19:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार टिगोर लॉन्च - सरकार ने दिया बड़ा ऑफर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2019 4:58PM | Updated Date: Jun 27 2019 4:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पहली पहली इलेक्ट्रिक कार टैगोर (Tigor) की आज लॉन्चिंग हो गई है। यह दो वैरिएंट XM और XT में उपलब्ध रहेगी। इसके XM वैरिएंट की कीमत 9.9 लाख रुपए है, जबकि XT वैरिएंट की कीमत 10.9 लाख रुपए है। इस कार की खरीद पर टाटा की तरफ से फेम-2 स्कीम के तहत 1.62 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। बिना सब्सिडी के इसकी कीमत 11.61 लाख और 11.71 लाख रुपए होगी। यह कार सफेद, नीले और सिल्वर में उपलब्ध रहेगी।
 
माइलेज 
टाटा टिगोर कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार होगी। इसमें 16.2 kWh बैटरी इनबिल्ड होगी, जो फुल चार्जिंग पर 142 किमी का माइलेज देगी। यह 6 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं 15kW के फास्ट चार्जर से यह 90 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जएगी।कंपनी की तरफ से इस कार की खरीद पर बैटरी पैक के साथ कार पर तीन साल या 1.25 लाख किमी की वारंटी दे रही है।
 
इंजन एंड् बैटरी 
टिगोर ईवी में 72V,3 फेज वाला एसी इंडक्शन मोटर मिलेगी, जो 4500 आरपीएम पर 40 बीएचपी और 2500 आरपीएम पर 105 एनएम का टॉर्क देगी। वहीं इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। टाटा मोटर्स का दावा है कि टिगोर 12 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। कार का कुल वजन 1516 किग्रा है।इलेक्ट्रिक मोटर को 16.2kWh की बैटरी की पावर देगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 142 किमी की रेंज देगी।
 
फीचर्स 
डुअल फ्रंट एयरबैग्स
एबीएस 
रिअर पार्किंग सेंसर 
कलर बंपर्स 
बॉडी कलर डोर हैंडल्स
एलईडी टेल लैंप्स 
क्लाइमेट कंट्रोल 
पॉवर विंडोज
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »