18 Apr 2024, 14:37:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BMW की ये नई बाइक भारत में हुई लॉन्‍च - जानें इसके धमाकेदार फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2019 4:55PM | Updated Date: Jun 27 2019 4:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बीएमडब्ल्यू अपनी नई एस1000आरआर बाइक को लॉन्च करने जा रही है। वहीं आज कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर बाइक की लॉन्चिंग के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने इसकी पहली राइड ली। गौरतलब है कि शाहिद की फिल्म कबीर सिंह इस समय सिनेमाघरो में धमाल मचा रही है। तो आईए जानते है कि इस शानदार बीएमडब्ल्यू बाइक में कितना कुछ नया और खास दिया गया है। 
 
इस नई बीएमडब्ल्यू एस1000आऱआर 2019 बाइक को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स के साथ उतारा गया है जिसमें स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एस स्पोर्ट वेरिएंट शामिल है। इन सभी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 18.50, 20.95 और 22.95 लाख रुपये एक्सशोरुम के साथ उतारा गया है। 
अगर हम इस बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे नए 998 सीसी के इन-लाइन फोर-सिलेडर इंजन के साथ तैयार किया गया है। यह इंजन इस बाइक को मैक्सिमम 204 बीएचपी की पावर और 83 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस नए इंजन का पावर पुराने वर्जन बाइक से करीब 8 बीएचपी ज्यादा है। इस इंजन को बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई शिफ्टकैम वॉल्व ट्रेन के साथ लैस किया है। 
 
यह नई जनरेशन बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को पहले से हल्की और पावरफुल बॉडी दी गई है। इस मोटरसाइकिल का वजन पहले से करीब 10.6 किलोग्राम कम हुआ है साथ ही इसके इंजन को भी 3 किलोग्राम हल्का किया गया है। इस मोटरसाइकिल में 5-इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया है जिससे राइडर को सफर के दौरान कई तरह के इंफॉर्मेंशन मिलता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »