29 Mar 2024, 04:00:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

नए इंजन के साथ मारुति ने लॉन्‍च की ये शानदार कार - जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2019 12:09PM | Updated Date: Apr 23 2019 12:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने बीएस 6 अनुपालन पेट्रोल इंजन से लैस बलेनो को लॉन्‍च किया है। इसकी शोरूम में कीमत 5.58 लाख रुपए से 8.9 लाख रुपये है। नई मारुति सुज़ुकी बलेनो में कंपनी ने 1.2-लीटर का डुअलजेट डुअल वीवीटी बीएस6 इंजन दिया गया है जो अब कंपनी के स्मार्ट हाईब्रिड तकनीक के साथ आता है। नई बलेनो पेट्रोल दो मॉडल्स – सामान्य 1.2-लीटर और स्मार्ट हाईब्रिड वर्ज़न में बेची जाएगी जो मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध होगी।
 
बता दें कि डुअलजेट स्मार्ट हाईब्रिड बलेनो में K12C पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी का कहना है कि इससे 23.87kpl का माइलेज मिलेगा। इसका K12B इंजन वेरिएंट 21.4kpl का माइलेज देता है। नया डुअलजेट इंजन 90hp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। नए इंजन से गाड़ी को स्टार्ट-स्टॉप करने में भी फ्यूल की बचत होगी। मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग सेल्स आर. एस. कालसी ने कहा है, ‘Baleno पहले दिन से ब्लॉकबस्टर कार रही। हमारे पास 2015 से अब तक 5.5 लाख हैपी कस्टमर्स हैं और पिछले फिनांशियल इयर में हमने 2 लाख युनिट्स बेचे हैं। हमने हाल ही में Baleno की डिजाइन और टेक्नॉलजी को अपग्रेड किया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »