29 Mar 2024, 18:01:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

मलमास के कारण इस बार मकरसंक्राति जनवरी दि....को मनेगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2019 12:10PM | Updated Date: Dec 15 2019 12:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अजमेर। सोलह दिसम्बर से मलमास प्रारंभ होने से इस बार मकरसंक्राति का पर्व पन्द्रह जनवरी को मनाया जायेगा।  अजमेर के ज्योतिष पंडित घनश्याम शर्मा के अनुसार सोमवार से मलमास प्रारंभ होकर एक महीने तक चलेंगे और दौरान शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। मलमास का असर आगामी 14 जनवरी की देर रात दो बजे तक रहने के कारण इस बार मकर संक्राति का पर्व पन्द्रह जनवरी को मनाया जायेगा। सोमवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि होने से सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश कर जायेंगे।
 
साथ ही धनु मलमास प्रारम्भ हो जायेगा । मलमास एक माह तक रहने के चलते मकरसंक्रांति तक कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे । उन्होंने बताया कि धनु खरमास में विवाह संस्कार , नये कार्य प्रारम्भ, नये मकान का निर्माण ,  संपत्ति क्रय करने के साथ किसी भी मांगलिक कार्य को करना वर्जित माना गया है। मलमास के दौरान पौष बड़ों के आयोजन की धूम रहेगी और श्रद्धालु दानपुण्य का क्रम चलायेंगे ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »