28 Mar 2024, 18:22:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

अक्षय तृतिया पर राशि अनुसार अक्षय करें अपना दान प्राप्त करे विशेष लाभ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 7 2019 1:41AM | Updated Date: May 7 2019 1:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अक्षय तृतिया पर किया गया दान अक्षय हो जाता है, अतः अपनी नाम राशि के अनुसार इस दिन दान करना शुभ प्रभाव में वृद्धि करेगा-

मेष राशि- जौ या जो से बने हुए पदार्थ, सत्तू एवं गेहूं का यथासंभव दान ब्राह्मणों को करें।
वृषभ राशि- ग्रीष्म ऋतु के फल, जल से भरी हुई मटकी एवं दूध का दान ब्राह्मणों को करें।
मिथुन राशि- ककड़ी, खीरा, सत्तू एवं हरी मूंग किसी मंदिर के पुजारी को दान दे।
कर्क राशि- जल से भरी एक मटकी अथवा दूध एवं मिश्री किसी साधू को दान करें।
सिंह राशि- सत्तू, जो एवं गेहूं में से किसी एक पदार्थ का दान शिवमंदिर में करें।
कन्या राशि- ककड़ी, खीरा एवं खरबूजा मंदिर के पुजारी को दान करें। साथ ही एक छाता किसी गरीब को दान करना उचित होगा।
तुला राशि- मजदूरों या राहगीरों को जल पिलाएं। एक जोड़ी जूते या चप्पल किसी असहाय या निर्बल व्यक्ति को दान करने से पुण्य की प्राप्ति होगी एवं शनि का प्रकोप शांत होगा।
वृश्चिक राशि- जल से भरे हुए पात्र, छाता या पंखी किसी गरीब व्यक्ति को दान करें।
धनु राशि- बेसन से निर्मित पदार्थ, चने की दाल एवं सत्तू में से किसी एक पदार्थ का शिव मंदिर में जा कर दान कर दें।
मकर राशि- जल से भरी हुई मटकी, दूध या मीठे पदार्थ गरीब ब्राह्मण को दान करें।
कुम्भ राशि- जल से भरा हुआ कुंभ, मौसमी फल तथा गेहूं किसी गरीब व्यक्ति को दान करें।
मीन राशि- चार हल्दी की गांठ ब्राह्मण को दान स्वरूप दें तथा बेसन से निर्मित पदार्थ एवं सत्तू मंदिर के पुजारी को दान करें।
ज्योतिर्विद राजेश साहनी
संपर्क-98261 88606
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »