19 Apr 2024, 11:18:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

आपने 'ब्लू फिल्म' का नाम तो सुना होगा और देखी भी होगी, लेकिन क्या आपने कभी जानना चाहा है कि आखिर पोर्न मूवीज फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहते हैं। बता दें कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां पोर्न मूवीज को ब्लू फिल्म कहा जाता है।
 
दरअसल में पहले विडियो स्टोर को वीसीआर की कैसेट्स को फिल्म के प्रकार के अनुसार पैक किया जाता था। और उस समय में पोर्न फिल्मो को नीले रंग की पॉलीथिन बैग दी जाती थी लेकिन इसके आलावा जो सामन्या फिल्मे होती थी उनको सफ़ेद रंग की बैग का उपयोग किया जाता था। इसके आलावा जब भी किसी थियेटर्स में पोर्न मूवी लगती थी तब उसके पोस्टर्स के बैकग्राउंड को नीले रंग से कलर कर दिया जाता था वो भी इसीलिए ताकि लोग इसके और आकर्षित हो।
 
वैसे एक बात और यह भी है की पहले पोर्न मूवीज में बजट काफी कम हुआ करता था और डायरेक्टर भी कम खर्चीले होते थे इसीलिए फिल्म की प्रिंट नीली रखी जाती थी। इसीलिए इसका नाम ब्लू फिल्म रखा गया था।
 
हताश, परेशान, बिगड़ैल और सभ्य नागरिकों के लिए उत्तेजक वीडियो बनाया जाता था, जिसे भारत में ब्लू फिल्म कहा जाने लगा। माना जाता है कि ब्लू शब्द ग्रेट ब्रिटेन से आया है, जो उत्तेजक, भद्दा और अश्लील कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »