मुंबई। टीवी के मशहूर सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी अभिनेत्री पूजा गौर बहुत जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। मिली जानकारी के अनुसार पूजा गुल्ली बॉय फिल्म में नजर आ सकती हैं। बता दें कि पूजा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसके बाद से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि पूजा इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती हैं।
दरअसल पूजा ने इस फिल्म के हीरो रणवीर सिंह के साथ एक तस्वीर को साझा किया है। यह तस्वीर फिल्म के सेट से ली गई है। इस तस्वीर को साझा करते हुए पूजा ने कैप्शन दिया है कि, रायता प्लेलिस्ट के लिए अब तक इंतजार कर रही हूं। बता दें कि हाल ही में पूजा ने छोटे परदे पर आ रहे बदलाव को लेकर कहा था कि, छोटे परदे की सबसे खास बात यह है कि अब कंटेंट के मामले में यह काफी विकसित हो चुका है।
कई शो में काफी तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। हर चैनल कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करता है। हमें इसकी और भी ज्यादा जरुरत है। बता दें कि फिल्म गुल्ली बॉय में रणवीर सिंह के अलावा बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी।